सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में गुरुवार की शाम एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद एक महिला वेंटीलेटर पर पहुंच गई। प्रसूता की हालात बिगडऩे पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। विवाद इतना बढ़ गया कि परिजन और डॉक्टर्स के बीच मारपीट तक हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ के लोगों की भीड़ जमा हो गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना पर शहर के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन देर रात तक बीएमसी परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। प्रसूता 9 तारीख से बीएमसी में भर्ती थी, ऑपरेशन के बाद उसके टांके पक गए थे।