Yagyavalkya Shukla ने किया DUSU चुनाव में ABVP की जीत का दावा

2024-09-26 1

दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय महासचिव याज्ञवल्क्य शुक्ला ने बताया कि, पिछले कई दिनों से ABVP कार्यकर्ता और आगामी चुनावों में हमारे आधिकारिक उम्मीदवार लगातार छात्रों की बात सुनने और समझने का प्रयास कर रहे हैं। ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा एक लाख से अधिक छात्रों तक सीधी पहुँच बनाई गई है। छात्रों का विश्वास और स्नेह, साथ ही पिछले एक साल में हमारे काम के परिणाम यह दर्शाते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान भी छात्रों की पहली पसंद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का केंद्रीय पैनल है।

#ABVP #DelhiUniversityElections #OneCourseOneFee #StudentWelfare

Videos similaires