फेस्टिव सीजन में होगी करीब ₹2 लाख करोड़ की खरीदारी, सर्वे में शॉपिंग के रोचक ट्रेंड्स

2024-09-26 15

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजॉन (Amazon) जैसे ई-कॉमर्स ने साल की सबसे बड़ी सेल (Sale) भी शुरू कर दी है. इस मौके पर लोकल सर्कल्स ने कंज्यूमर बिहेवियर (Consumer Behaviour) पर एक सर्वे किया जिसमें एक चौंकाने वाली बात पता चली कि सिर्फ 13% लोग ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping) की प्लानिंग बना रहे हैं.