दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता से बेदखली की योजना बनाई गई मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में उथल-पुथल के पीछे साजिश को स्वीकारा है इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के पूर्व राजदूत केपी फैबियन ने कहा कि बांग्लादेश में पहले छात्रों ने रिजर्वेशन को लेकर आंदोलन किया, रिजर्वेशन के बारे में मिला जजमेंट अच्छा था लेकिन उन्होंने आंदोलन को जारी रखा। यह बात है कि शेख हसीना ने बांग्लादेश के लिए काफी कुछ काम किया है पिछले कई सालों से, लेकिन ये बात भी है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना किसी की सुनती नहीं थी जो लोग उनके नजदीक थे उनको शेख हसीना ने नहीं बताया कि आरक्षण को लेकर आंदोलन होगा। हम सभी जानते हैं कि युवाओं के लिए नौकरी नहीं है, पावर आइसोलेट एब्सलूट पावर अब्सोल्युटली 15 अगस्त को शेख हसीना ने वहां के जनरल को बुलाया था उनको बताया कि जो छात्र आंदोलन कर रहे हैं वह अब प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे हैं, वो बहुत नाराज हैं और बहुत गुस्से में हैं इसके बाद शेख हसीना ने गुस्से में जनरल से कहा कि मैंने आपको क्यों रखा हुआ है यानि यह भी कह सकते हैं कि शेख हसीना वास्तविक स्थिति से बहुत ज्यादा अलग थीं।
#bangladesh #sheikhhasina #mohammadyunus #kpfabian #formerambassador #reservation