Arvind जी वापस आ गए हैं अब सारे रुके काम पूरे हो जाएंगे: Kuldeep Kumar

2024-09-26 4

दिल्ली: आज यानी 26 सितंबर को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल विधानसभा सत्र में मौजूद हुए। आप विधायक कुलदीप कुमार ने बताया कि आज सत्र में सबसे पहले दिल्ली के बस मार्शल का मुद्दा उठा। जो बस मार्शल बस के अंदर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात थे उन्हें दिल्ली के उप राज्यपाल महोदय ने एक झटके में नौकरी से निकाल दिया था। आज इस मुद्दे पर पक्ष रखने के लिए सदन में उठाया गया। जिसमें एक प्रस्ताव पास किया गया कि आने वाले तीन तारीख को विपक्ष के हमारे साथी और सभी मंत्री LG हाउस जाएंगे।

#kuldeepkumar #delhi #assembly #vidhansabha #arvindkejriwal #aap #aamaadmiparty #delhilg #vksaxena #bjp #ians