दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की सरकार अब जा रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा चलायी जा रही झारखंड सरकार अब खत्म होने जा रही है। उन्होंने सिर्फ झारखंड को लूटा है। मैं अभी झारखंड से लौटा हूं और अब जाने वाले सिर्फ बहाने बना सकते हैं। जब उनके पास काम करने का समय था तब उन्होंने कुछ नहीं किया, सिर्फ लूटपाट की। अब उनकी बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है।
#manojtiwari #bjp #pmmodi #jharkhand #hemantsoren #narendramodi #congress #rahulgandhi #jharkhandelection #assemblyelection #ians