Kundali Bhagya Upcoming Twist _ EP 1997 _ 26 September _ करण को मिली सच्चाई _ Zee TV

2024-09-26 86

ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य के आगामी एपिसोड में करीना, करण को सच्चाई बताकर रियलिटी चेक देती है। कहानी में प्रीता, राजवीर-पालकी और शौर्य-शनाया की सगाई का जश्न मनाते हुए मिठाइयाँ बाँटती है, और निधि को यह जानकर हैरानी होती है कि राजवीर, शौर्य का भाई है। करीना करण को बताती है कि राजवीर सिर्फ उनकी कंपनी का कर्मचारी है, वह उनका बेटा नहीं है, जिससे करण को सच्चाई का एहसास होता है। दूसरी ओर, राजवीर पालकी को उसके घर छोड़ते समय उसकी चिंता को दूर कराता है, और दोनों की प्यारी केमिस्ट्री दिखाई देती है।