Acharya Pramod Krishnam ने Congress और Rahul Gandhi पर किया तीखा वार

2024-09-26 3

गाजियाबाद: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हिमाचल सरकार के नए फैसले पर कहा कि किसी भी धर्म या देश में अपनी पहचान छिपाना अस्वीकार्य है। कोई भी धर्म, धर्मग्रंथ या किताब दूसरों को धोखा देने या अपना नाम बदलने की वकालत नहीं करता है। हमें इस देश में खुलकर काम करने की आजादी है. यदि विक्रमादित्य अच्छे निर्णय लेते हैं और हिमाचल प्रदेश के लोग भारत के कानूनों का हवाला देते हैं, तो इसमें समस्या क्या है? राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कांग्रेस के दो ही लोग शामिल थे जिसमें विक्रमादित्य एक थे।

#congress #sanatan #sanatandharm #hindu #anti_indian #acharyapramodkrishnam #tssinghdeo #mahatamagandhi #jawaharlalnehru #ians