Acharya Pramod Krishnam ने Congress पार्टी पर साधा निशाना

2024-09-26 3

गाजियाबाद: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के फैसलों पर टीएस सिंह देव की असहमति पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन वह कांग्रेस अलग थी और यह कांग्रेस अलग है। वह महात्मा गांधी की कांग्रेस थी, सुभाष चंद्र बोस की कांग्रेस थी, सरदार पटेल की कांग्रेस और पंडित जवाहरलाल नेहरू की कांग्रेस थी। अब चाटुकारों की पार्टी है, सनातन विरोधी और भारत विरोधी तत्वों की पार्टी है।

#congress #sanatan #sanatandharm #hindu #anti_indian #acharyapramodkrishnam #tssinghdeo #mahatamagandhi #jawaharlalnehru #ians