कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के शिरूर में 16 जुलाई को हुए भूस्खलन के बाद लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए चलाए गए खोज अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली, जिसमें गंगावली नदी में डूबे केरल के ट्रक को बाहर निकाला गया। ट्रक के कैबिन में एक शव भी पाया गया है। जिसकर शिनाख्त होना अभी बाकी है। उत्तर कन्नड़ जिला प्रशासन ने नौसेना, कारवाड़ बंदरगाह और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) कर्मियों के साथ समन्वय कर खोज अभियान चलाया था।