स्वच्छ भारत मिशन को 2 अक्टूबर को 10 साल पूरे हो जाएंगे। मध्यप्रदेश में इस मिशन को सफल बनाने में नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई है। भोपाल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन से कई बीमारियों से निजात मिली है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह मिशन देश के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। लोगों की दैनिक दिनचर्या में भी स्वच्छता को लेकर बड़े बदलाव देखे गए हैं, और बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक स्वच्छता का ध्यान रखते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहते हैं।
#SwachhBharatMission #10YearsOfSwachhBharat #CleanIndia #SwachhBharat #PMModi