जिला अस्पताल में एक माह से नहीं ए ग्रुप का ब्लड, रिजर्व मोड़ पर रक्त संग्रहण केन्द्र

2024-09-25 72

हिण्डौनसिटी. जिला चिकित्सालय के रक्त संग्रहण केन्द्र में एक माह से ए ग्रुप का रक्त नहीं है। ऐसे में इस रक्त समूह के जरुरतमंद रोगियों को भटकना पड़ रहा है। मदर ब्लड बैंकों में भी ए ग्रुप के रक्त की अपर्याप्तता होने से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। वहीं अन्य ग्रुपों की ब्लड यूनिटों का टोटा होने से रक्त संग्रहण केंद्र एक सप्ताह से अधिक समय से रिजर्व मोड़ पर है। वर्तमान में रक्त संग्रहण केन्द्र में महज 5 यूनिट रक्त उपलब्ध है।

Videos similaires