एक उद्देश्य के लिए एकजुट: Navi Mumbai के रक्तदान शिविर में 300 यूनिट रक्तदान

2024-09-25 11

मुंबई, सितंबर 2024: इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन ने महाराष्ट्र के जैन संगठनों के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर 25 सितंबर को नवी मुंबई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका उद्देश्य आपातकालीन सेवाओं के लिए रक्त की आपूर्ति को मजबूत करना और स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और ‘एक देश, एक लहू, एक दृष्टिकोण’ की भावना के साथ एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। शिविर में 300 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जैन समुदाय से सम्बंधित अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य (डॉ.) लोकेश मुनि ने कहा कि जैन समुदाय अहिंसक और शांतिप्रिय समुदाय है। जैन समाज मुंबई के जनरल सेक्रेटरी संजय उपाध्याय ने शिविर और PM मोदी की सकारात्मकता को लेकर बोलते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की विरासत का न सिर्फ प्रचार किया बल्कि देश की विरासत को बेहतरीन ढंग से संभाला है।

#BloodDonation #OneNationOneBlood #CommunityUnity #InterfaithHarmony

Videos similaires