सर, आपकी बातें इतनी आसान क्यों लगती हैं? || आचार्य प्रशांत (2023)

2024-09-25 0

‍♂️ आचार्य प्रशांत से समझे गीता और वेदांत का गहरा अर्थ, लाइव ऑनलाइन सत्रों से जुड़ें:
https://acharyaprashant.org/hi/enquir...

आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/books?...

➖➖➖➖➖➖

वीडियो जानकारी: 12.12.2023, गीता समागम, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:

~ सर, आपकी बातें इतनी आसान क्यों लगती हैं?
~ आपकी बातें आसान लगती हैं पर जब जीवन में उनको उतारती हूँ तो थोड़ी दिक्कतों का पता चलता है।
~ कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपकी बात इतनी ही आसान थी तो आज तक समझ क्यों नहीं आई?
~ आपकी बातें समझ में आने के बाद एक संदेह सा होने लगता है कि ये आत्मज्ञान की ओर बढ़ना है या स्वयं का ही जो अहंकार है वो मजबूत होता जा रहा है?
~ यह बातें आम आदमी खुद क्यों नहीं देख पाता?

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~