दिलशाद गार्डन वार्ड नं. 217 से पूर्व पार्षद प्रीति आज बीजेपी में शामिल हुईं। उन्होंने IANS से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया, विशेषकर स्वाति मालीवाल के मामले का उल्लेख किया। प्रीति ने कहा कि उन्होंने दुर्गेश पाठक और पार्टी के बड़े नेताओं को उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने बताया कि जब पानी सर से ऊपर चला गया, तब उन्होंने पार्टी छोड़ दी। प्रीति ने कहा कि आम आदमी पार्टी में महिलाओं की आवाज़ दबाई जाती है और पार्टी में केवल उन्हीं को पद मिलते हैं जो पार्टी के आदेशों का पालन करते हैं। उन्होंने आतिशी के मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति पर भी सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली का विकास ठप्प हो गया है।
#PreetiJoinsBJP #AAPAllegations #PoliticalShift #WomenEmpowerment #BJPSupport #DelhiPolitics