पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी है। भारतीय क्रिकेट टीम में कौन सा खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह ले सकता है और टेस्ट क्रिकेट का अगला कप्तान कौन हो सकता है? इस सवाल पर कनेरिया ने कहा, "38 की उम्र में भी रविचंद्रन अश्विन मैच विनर हैं। रोहित भी अभी फिट हैं। जब वो रिटायर होंगे तो उनके बैकअप तैयार हो रहे हैं। भारत में ऐसे बहुत से प्लेयर हैं। दलीप ट्रॉफी में भी काफी टैलेंटेड क्रिकेटर दिखे हैं। लेकिन रोहित और कोहली की जगह भरने में समय लगेगा। सरफराज, रियान पराग जैसे प्लेयर बैकअप के तौर पर टीम में लाए गए हैं। लेकिन, कप्तानी के लिए ऋषभ पंत फिट होंगे। वह विकेटकीपर हैं, समझदार हैं और टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"
#DanishKanreia #TeamIndia #TestCricket #RishabhPant #RohitSharma #Cricket #Sports