VIDEO: चेन्नई में एनआइए ने इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 10 ठिकानों पर छापा मारा

2024-09-25 103

चेन्नई. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने मंगलवार को अखिल-इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ चल रही जांच के तहत चेन्नई सहित तमिलनाडु के 14 स्थानों पर छापेमारी की जिनमें चेन्नई में 10 परिसरों में एक साथ दबिश दी। हाल ही चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने इस संगठन के खिलाफ मामला दर्ज किया था और इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था। इससे जुड़े मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर साजिश का पता लगाया जा रहा है। उन्हीं आरोपियों के खुलासे के आधार पर एनआइए के अधिकारियों ने चेन्नई में दबिश दी। चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच में दर्ज मामले के अनुसार रायपेट्टा के एक पिता-पुत्र सहित तीन लोगों और उनके सहयोगियों ने दुनियाभर के विभिन्न देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर में शामिल होने के लिए विभिन्न लोगों का ब्रेनवॉश किया था। इसके बाद एनआइए ने मंगलवार कार्रवाई की।

हो सकती है गिरफ्तारी

इस मामले में एनआइए के शामिल होने का संदेह होने के कारण माना जा रहा था कि जल्द ही इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाएगी। इस मामले में एनआइए के अधिकारियों ने सुबह से ही चेन्नई में 10 स्थानों पर तलाशी ली। चेन्नई के रायपेट्टा, वाशरमैनपेट, ट्रिप्लीकेन, नीलांगरै, केतुवनकेनी और अन्य उपनगरों जैसे ताम्बरम, वंडलूर, ननमंगलम में भी छापेमारी की जा रही है। इस मामले में शामिल लोगों के घरों और दफ्तरों में तलाशी ली जा रही है। एनआइए के मुताबिक 5 घंटे की छापेमारी के दौरान डिजीटल दस्तावेजों समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके चलते जांच वाले इलाकों में कड़ी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

Videos similaires