PM Modi ने बताया की Haryana में बने उत्पाद आज दुनिया के बाजारों में पहुंच रहे हैं

2024-09-25 5

सोनीपत, हरियाणा: हरियाणा में 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होने हैं. मतदान से पहले जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों रैलियां कर रही है इस कड़ी में हरियाणा के सोनीपत में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले तीन वर्षों में ही विनिर्माण क्षेत्र में लाखों नए रोजगार सृजित हुए हैं। आज हम भारत में बने उत्पाद उन देशों को बेच रहे हैं, जहां से हम आयात करते थे। उदाहरण के लिए, मूल रूप से जापान की सुजुकी कारें अब भारत में बनती हैं और जापान इन वाहनों को हमसे आयात करता है। क्या आप जानते हैं कि यह उल्लेखनीय परिवर्तन कहां हो रहा है? यह हरियाणा की धरती पर हो रहा है।

#PM #PMModi #PMModiRally #PMinHaryana #SonipatRally #BharatiyaJanataParty #Sonipat