चमोली में रास्ता बंद होने की वजह से बीमार लोगों को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचा रहे ग्रामीण

2024-09-25 4

चमोली, उत्तराखंड: चमोली के देवाल ब्लॉक में कंडेई-ताजपुर मोटर मार्ग पिछली बरसात से ही बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को पैदल चलकर बीमार लोगों को गोद में उठाकर ले जाना पड़ रहा है। हाल ही में पार्वती देवी नामक महिला को डंडी कंडी पर लादकर चिकित्सा सहायता के लिए मुख्य सड़क तक लाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटी संपर्क सड़कें और बिछाई गई पानी की लाइनें अब क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। हम सरकार और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधाएं आ रही हैं और बुनियादी ढांचे के मामले में हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

#Chamoli #Uttarakhand #DandiKandi #KandayiTajpurmotorroad

Videos similaires