देश में हर साल 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अंत्योदय दिवस मनाया जाता है। उनका जन्म 25 सितंबर 1916 को यूपी के मथुरा जिले के नगला चंद्रभान गांव में हुआ था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष और एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। वही भारतीय जनसंघ जिससे आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ। अंत्योदय दिवस के मौके पर चलिए जानते हैं क्या है ये दिन और इसके नाम पर शुरू की गई योजना का क्या है मकसद
#deendayalantyodayayojana #deendayalupadhyay #antyodayadivas #deendayalupadhyayjayanti #antyodayayojna