Railway Minister Ashwini Vaishnav ने राजस्थान में Kavach 4.0 से लैस ट्रेन में की Trial यात्रा

2024-09-24 72

जयपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलोमीटर का रेल ट्रैक 'कवच' सिस्टम से लैस हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'कवच 4.0' से लैस ट्रेन में ट्रायल यात्रा की। परीक्षण के दौरान लोको पायलट ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा रहा था। होम सिग्नल पर कवच सिस्टम ने स्वचालित रूप से ट्रेन के ब्रेक लगा दिए।

#Kavach #KavachSystem #Kavach 4.0 #AshwiniVaishnav #Rajasthan #SawaiMadhopur #Kota #IndianRailways