जयपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलोमीटर का रेल ट्रैक 'कवच' सिस्टम से लैस हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'कवच 4.0' से लैस ट्रेन में ट्रायल यात्रा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में करीब 10 हजार ट्रेनों को कवच 4.0 से लैस किया जाएगा। अभी 3000 किलोमीटर पर काम चल रहा है। जल्द ही 9000 किलोमीटर अतिरिक्त रेल ट्रैक पर कवच का काम चालू होगा। कवच सिस्टम लोको पायलट को 10-15 किलोमीटर दूर का सिग्नल कैब में ही दिखा देगा। लोको पायलट का ध्यान रेड सिग्नल पर नहीं भी गया, तो सिग्नल से 430 मीटर पहले कवच खुद ही ब्रेक लगा देता है। रेलवे फाटक से पहले कवच खुद ही सीटी बजा देता है।
#Kavach #KavachSystem #Kavach 4.0 #AshwiniVaishnav #Rajasthan #SawaiMadhopur #Kota #IndianRailways