America ने 'Made in India' Semiconductor Chips खरीदने का वादा किया है: Robinder Sachdev

2024-09-24 0

दिल्ली: विदेश मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि यह कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ आई है। विशेष रूप से, अमेरिका ने 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप्स खरीदने का वादा किया है, जिससे उच्च तकनीक भारत में स्थानांतरित होगी और रक्षा उद्योग को लाभ मिलेगा। इससे आयात लागत घटेगी और निर्यात से राजस्व बढ़ेगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन शांति योजना पर भी वैश्विक चर्चा हो रही है।

#ModiDiplomacy #UkraineRussiaConflict #IndiaMediation #GlobalPeace #BRICSSummit

Videos similaires