AI का मतलब 'Artificial Intelligence' के साथ 'Aspirational India' भी है: Robindar Sachdev

2024-09-24 5

विदेशी मामलों के जानकार, रोबिंदर सचदेव प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'एआई' शक्ति के संदर्भ में कई संदेशों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद टेक-सैवी हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पोटेंशियल को समझते हैं। साथ ही, भारतीय टेक कंपनियों की ब्रांडिंग और भारत-अमेरिका सहयोग पर भी जोर दिया जा रहा है। एआई का मतलब 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' के साथ 'एस्पिरेशनल इंडिया' भी है, जो भारत की बढ़ती ताकत और अवसरों को दर्शाता है। प्रधानमंत्री इस माध्यम से भारत की टेक्नोलॉजी को वैश्विक मंच पर ब्रांड कर रहे हैं।

#IndiaAI #PMModi #ArtificialIntelligence #IndiaTechPower #USIndiaCollaboration