Rahul Gandhi को लेकर Mayawati के ट्वीट पर UP Congress अध्यक्ष Ajay Rai ने किया पलटवार

2024-09-24 45

लखनऊ: कुशीनगर में जाली नोट और अवैध हथियार के मामले में समाजवादी पार्टी की लोहिया युवा वाहिनी के नेता की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी के लोग केवल विपक्षियों को आरोप-प्रत्यारोप में गिरफ्तार करवाने का काम कर रहे हैं। भाजपा के जो साथ है वो दूध का धुला है। बीजेपी के नेता का बेटा अयोध्या के रेप केस में शामिल है कुछ नहीं हुआ उसमें, न उसका घर गिराया न कोई कार्रवाई हुई। वाराणसी में तीन बीजेपी के नेताओं ने एक बिटिया के साथ रेप किया दो छूट गए फूल माला से उसका स्वागत कर रहे हैं, उसको हार पहना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधियों को कुचलने का दबाने का काम कर रही है। इसके अलावा मायावती के राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट को लेकर अजय राय ने कहा कि मायावती जी बीजेपी की गोद में बैठी हुई हैं और उनके प्रवक्ता के तौर पर बयान दे रही हैं। लखनऊ के सरोजिनी नगर कांड को लेकर उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जो भी इसमें शामिल है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

#ajayrai #upcongress #kushinagar #bjp #mayawati #rahulgandhi #kushinagarfakecurrency #samajwadiparty

Videos similaires