Sanjay Nishad ने Ghazipur Encounter पर सवाल उठा रही Samajwadi Party पर किया पलटवार

2024-09-24 0

लखनऊ: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गाजीपुर एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे विपक्ष पर पलटवार किया है। संजय निषाद ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। विपक्ष को बयानबाजी से बचना चाहिए। सपा युवा वाहिनी नेता पर नकली नोट छापने के आरोपों पर भी उन्होंने तंज कसा। जाति देखकर एनकाउंटर के आरोप लगा रहे अखिलेश यादव पर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा कि सपा सरकार के दौरान इन्होंने निषाद पर गोली चलवाई थी, वह तब क्यों नहीं बोले। मायावती के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग आरक्षण और गरीब विरोधी हैं।

#SanjayNishad #GhazipurEncounter #SamajwadiParty #Congress #Mayawati #UP #Reservation