लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ठाकुर जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के बारे में हमेशा जनता की राय रही है जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी। यूपी में चाहे जो घटना हो अपराधी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी से किसी न किसी प्रकार जुड़ा नज़र आता है। वहीं, कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हों या मायावती, सभी लोग दलित वोट को अपनी ओर लेने का प्रयास करते हैं। जबकि दलितों की भलाई का काम यह लोग कभी नहीं करने वाले हैं। अगर दलितों की भलाई के लिए कोई काम कर रहा है तो वह सिर्फ बीजेपी है।
#samajwadiparty #bjp #cabinetminister #congress #rahulgandhi #akhileshyadav #upnews #uttarpradesh #pmmodi #akhileshyadav #political #politics