Delhi की मुख्यमंत्री Atishi कनॉट प्लेस में स्थित Hanuman Mandir में किए दर्शन

2024-09-24 2

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, आज मैंने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए। हनुमान जी हमेशा से हमारे रक्षक रहे हैं। पिछले दो वर्षों में आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को हमारे विरोधियों द्वारा कई तरह के हमलों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने हमें तोड़ने, दबाने, चुप कराने और दिल्ली के लोगों के काम में बाधा डालने की कोशिश की। हालांकि, हनुमान जी ने आम आदमी पार्टी की रक्षा की है, अरविंद केजरीवाल की रक्षा की है, दिल्ली सरकार का बचाव किया है और हर संकट के दौरान दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

#Delhi #DelhiChiefMinister #DelhiCMAtishi #Hanumantemple #ConnaughtPlace #HanumanMandir #ConnaughtPlace

Videos similaires