इस साल 35 लाख शादियों में खर्च होंगे 4.25 लाख करोड़ रुपये, कहां लगेगा पैसा, किस सेक्टर को फायदा?

2024-09-24 31

प्रभुदास लीलाधर (PL-Capital Prabhudas Liladhar) ने बैंड बाजा बारात और मार्केट्स (Band, Baja, Barat and Markets) रिपोर्ट जारी की, जिसमें नवंबर से मिड-दिसंबर (November-Mid December) तक 35 लाख शादियां (35 Lakh Weddings) होने और 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. कहां खर्च होगा ये पैसा और शादियों के सीजन में किन सेक्टर्स को मिलेगा बूस्ट?