मेंढर उपखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए 142 मतदान केंद्रों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

2024-09-24 9

मेंढर, जम्मू-कश्मीर: मेंढर उपखंड में 25 तारीख को होने वाले चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया। 142 मतदान केंद्रों में से 94 को संवेदनशील चिह्नित किया गया है, और नियंत्रण रेखा के पास विशेष उपाय किए गए हैं। मेंढर निर्वाचन अधिकारी इमरान राशिद ने कहा, "मतदान दलों को आज रवाना किया जा रहा है। हमारे पास 142 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 6 बाड़ के पार, 94 संवेदनशील और 48 सामान्य हैं। एक व्यापक संचार योजना और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।"

#Mendhar #J&K # MendharSubdivision #SecondPhaseofAssemblyPolls #Elections #JammuKashmirElection

Videos similaires