जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए पुंछ में तैयारी शुरू

2024-09-24 47

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: पुंछ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। पुंछ हवेली, मेंढर और सुरनकोट निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। पुंछ हवेली विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर कादिर उल रहमान ने बताया कि मतदान दल विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं और सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।

#Poonch #J&K #PoonchHaveli #Mendhar #Surankot #SecondPhaseofAssemblyPolls #JammuKashmirElection

Videos similaires