Muhana Mandi : टमाटर हो रहा महंगा, गोभी-मिर्ची के दाम भी चढ़े
2024-09-24
82
इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है। ऐसे में सब्जियां महंगी हो रही हैं। आमजन की जरूरत की सब्जियां महंगे दामों के चलते आसमान पर हैं। टमाटर मुहाना थोक मंडी मेे आज महंगा बिका और देसी टमाटर के दाम 50 रुपए प्रति किलो तक बोले गए।