क्वाड समिट 2024: किन मुद्दों पर की PM मोदी ने चर्चा, किन प्रोजेक्ट्स पर हुए फैसले, भारत को होगा फायदा, जानिए पूरी डिटेल

2024-09-23 6

Quad Summit 2024: अमेरिकी मेजबानी में चल रहे क्वाड समिट में PM मोदी भी शामिल रहे. इस दौरान इंडो-पैसिफिक इलाकों (indo-pacific region) के लिए हेल्थ (health) से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) और टेक्नोलॉजी (technology) से जुड़े कई प्रॉजेक्ट्स पर चर्चा हुई और कई मुहिम शुरू की गई हैं. जानिए अब तक का सारा अपडेट.