sawaimadhopur...यहां ‘बीमारियों’ के घर बन रहे कचरे के ढेर, जिम्मेदार बेपरवाह

2024-09-23 14

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर इन दिनों शहर को स्वच्छ रखने के दावे करने वाली नगरपरिषद की पोल खुल रही है। हालात यह है कि बारिश बाद शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है और कचरा सड़ रहा है। सफाई को लेकर नगरपरिषद ने भी मुंह फेर लिया है। इससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जिला मुख्यालय पर बजरिया मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड, पुराने शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। शहर में कई जगह लोग खाली प्लाटो में भी कचरा डाल रहे है। इससे ना केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि मच्छर पनपने से बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना है। उधर, नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से इन दिनों शहर से निकाला कचरा अब परिषद के कार्मिक आबादी क्षेत्रों में यहां-वहां ही डाल रहे है।
सब्जी मण्डी रोड पर को बना दिया ‘कचराघर’
बजरिया में सब्जी मण्डी रोड इन दिनों कचराघर बना है। यहां सडक़ किनारे कचरा डाला जा रहा है। स्थिति ये है कि कचरे के ढेर में इन दिनों गोवंश मुंह मार रहे है। नगरपरिषद की ओर से सूरवाल में डंपिग यार्ड बनाया हुआ है। इसके बावजूद कर्मचारी नगपरिषद की अनदेखी से कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सब्जी मण्डी रोड के पास सडक़ किनारे खाली भूमि पर खाली कराया जा रहा है। इससे लोगों में बीमारी फैलने का अंदेशा बना है। इस संबंध में लोगों ने जिला प्रशासन व नगरपरिषद आयुक्त से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इधर-उधर कचरा फैलने से लोगों को भी परेशानी हो रही है।
हर गली तक नहीं पहुंच रहे ऑटो टिपर
इन दिनों जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। स्थिति ये है कि नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से हर गली तक ऑटो टिपर नहीं पहुंच पा रहे है। वहीं ऑटो टिपर का समय भी फिक्स नहीं है। वार्डोंे में मनमर्जी से ही ऑटो टिपर पहुंच रहे है। नियमित रूप से ऑटो टिपर नहीं पहुंचने से लोगों में रोष बना है। कई कॉलोनियों में लंबे समय से ऑटो टिपर ही नहीं पहुंच रहे है।
60 वार्डों के लिए 215 कार्मिको की ओर जरूरत
जिला मुख्यालय पर कहने को तो नगरपरिषद में कुल 225 स्थाई सफाई कर्मचारी लगे है। वहीं 60 संविदा पर सफाईकर्मी है लेकिन अब 15 वार्ड बढऩे से कुल 60 वार्ड हो गए है। ऐसे में कुल 500 सफाईकर्मियों की आवश्यकता है। इसके विपरीत अब तक स्थाई व अस्थाई तौर पर केवल 285 ही सफाई कर्मी कार्यरत है, जबकि 215 सफाईकर्मी का अभाव है। इससे भी शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा रही है।

फैक्ट फाइल...
-जिला मुख्यालय पर कुल वार्ड-60
-कुल ऑटो टिपर-23
-मानटाउन व आलनपुर में ऑटो टिपर-17
-पुराने शहर ऑटो टिपर-6
-नगरपरिषद में कुल स्थाई सफाई कर्मचारी-224
-कुल अस्थाई कर्मचारी-60
-नगरपरिषद में कुल डंपर-2
-ट्रैक्टर-ट्रॉली-8
-सीवरेज की गाड़ी-2

इनका कहना है...
सूरवाल डंपिग यार्ड में बारिश का पानी भरने से गाडिय़ा नहीं जा पा रही थी। बारिश का पानी सूखने के बाद अब वापस सूरवाल डंपिग यार्ड में गाडिय़ां भेजना शुरू कर दिया है। भुगतान नहीं होने से ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। ऐसे में ऑटो टिपर ो कार्मिक भी कॉलोनियां से कचरा नहीं उठा रहे थे। कार्मिकों का भुगतान किया जा रहा है। जल्द ही कॉलोनियों से वापस कचरे का उठाव होगा।
फतेहसिंह मीना, आयुक्त, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Videos similaires