बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आतिशी को लेकर कहा, यह बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री, जिनके पास जनता की भलाई के लिए काम करने का मौका था, वह ड्रामेबाजी में लिप्त हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10 साल में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं दीं, और अब उनके काम को सुधारने का समय आया था, लेकिन ये भी भ्रष्टाचारियों का समर्थन कर रही हैं। मनीष सिसोदिया 20 महीने और अरविंद केजरीवाल 6 महीने जेल में रहे, जिनकी गिरफ्तारी को कोर्ट ने सही ठहराया। कोर्ट ने यह भी कहा कि केजरीवाल पर केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। प्रधानमंत्री मोदी जहां महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं, वहीं ये मुख्यमंत्री ड्रामा कर रही हैं। इन्हें अपने संवैधानिक पद की गरिमा को समझते हुए काम करना चाहिए, न कि खुद की तुलना भगवान राम से करनी चाहिए, जिन्होंने सत्ता का त्याग किया था।
#DelhiPolitics #CorruptionFreeDelhi #DelhiCM #AccountabilityMatters #WorkNotDrama