दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना

2024-09-23 2

दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने जनता का मुद्दा असेंबली कैंपेन के नाम से दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक मुहिम चलाई। यह मुहिम सभी विधानसभाओं में बीजेपी द्वारा चलाई जाएगी। जिसमें जनता के मुद्दों और समस्याओं को पूछ कर विधानसभा में उठाया जाएगा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दस साल, दिल्ली बेहाल। दस साल में दिल्ली वालों की समस्या को गंभीरता से नहीं देखा गया है। हमने जलभराव, गंदा पानी, टैंकर माफिया की लूट, बढ़ते बिजली के बिल,स्वास्थ्य सेवा ठप देखी है। इन मुद्दों को हम विधानसभा में उठाएंगे।

#virendrasachdeva #bjp #jantakamudda #ians #vidhansabha #assemblyelection #narendramodi #pmmodi