रियासी: 25 सितंबर को जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जम्मू कश्मीर के रियासी में पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की ओर रवाना होने लगी हैं, रियासी विधानसभा में 15 और गुलाबगढ़ के लिए 13 मतदान केंद्र हैं। 25 सितंबर को मतदान होना है, प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि सभी व्यवस्थाएं समुचित ढंग से पूरी की जाएं।
#JammuKashmirElection #reasi #pollingparties #jammukashmirelection #secondphase