दिल्ली: शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीराम से की और साथ में एक कुर्सी भी केजरीवाल के लिए खाली छोड़ दी जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो दृश्य आज देखने को मिला है ये संविधान को कलंकित करने वाला दृश्य है। संवैधानिक पदों पर रहते हुए कुछ नियम, कुछ गरिमा, कुछ कानून, कुछ कायदे मानने पड़ते हैं लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने आज दिल्ली को शर्मसार किया है। अगर आपको ये सब नौटंकी करनी थी तो फिर शपथ लेने की जरूरत नहीं थी। एक भ्रष्टाचारी जो जमानत पर छूटा है उस पर आप ईमानदारी का टैग लगाना चाहती हैं जो संभव नहीं है। ये इस तरह की नौटंकी दिखाकर दिल्ली वालों को शर्मसार करना चाहती हैं।
#VirendraSachdeva #bjp #aamaadmiparty #ArvindKejriwal #atishi #delhicm