Nvidia के CEO Jensen Huang ने India के साथ काम करने की जताई उत्सुकता

2024-09-23 8

अमेरिका: इन दिनों पीएम मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हैं जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद NVIDIA के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने पीएम मोदी से मुलाकात की और कहा कि मैं जितनी बार भी उनसे मिला हूं, मैंने यह देखा है कि वह हमेशा टेक्नोलॉजी और एआई के बारे में सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। भारत तो वैसे भी दुनिया के कई बड़े और महान कंप्यूटर वैज्ञानिकों का घर है। मैं भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

#google #pmmodi #newyork #digitalindia #ai #artificialintelligence #india #internationalnews #narendramodi