न्यूयॉर्क: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया विजन के साथ भारत को बदलने पर सबका ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने हमें भारत में निर्माण और भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। वह वास्तव में इस बारे में सोच रहे हैं कि एआई किस तरह से भारत को बदल सकता है जिससे भारत के लोगों को लाभ हो। हमें भारत के साथ साझेदारी करने पर बहुत गर्व है।
#google #sundarpichai #pmmodi #newyork #digitalindia #ai #artificialintelligence #india #internationalnews #narendramodi