मन बड़ा चंचल है। चंद पलों में मन कहीं और भटक जाता है। तो ऐसे भटकते और चंचल मन को स्थिर कैसे करें? मन में आनेवाले अनगिनत विचारों को कैसे रोकें? आईये जानें इसका उपाय पूज्य नीरू माँ से।