शादाब अहमद
नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट इन दिनों हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के प्रचार में जुटे हुए हैं। वे लगातार सभाएं कर रहे हैं। हरियाणा के रेवड़ी व महेन्द्रगढ़ में चुनावी रैलियों के बीच पायलट ने पत्रिका से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। नौकरशाहों के माध्यम से राजस्थान सरकार को दिल्ली चला रही है। कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। सत्ता के कई केन्द्र बन चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में एलजी के माध्यम से डबल इंजन सरकार चलाई, लेकिन चुनाव में अपने कामकाज गिनाने की बजाय पाकिस्तान के भरोसे हो गए। वहीं हरियाणा में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा को लेकर मचे घमासान पर पायलट ने कहा कि गुटबाजी कोई मुद्दा नहीं है। जनता भाजपा के दस साल के कुशासन से निजात चाहती है।