Congress के वरिष्ठ नेता Rashid Alvi ने Waqf Amendment Bill को लेकर BJP पर साधा निशाना

2024-09-22 6

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने जाकिर नाइक की पाकिस्तान यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाकिर नाइक हो या कोई भी हो, उसे कहीं भी जाने का हक है अगर वो पाकिस्तान जा रहे हैं तो इससे हमारा या भारत का कोई वास्ता नहीं है। वहां जाकर अगर वह इस्लाम की तबलीक करते हैं तो इसमें किसको एतराज हो सकता है। हर मजहब को प्रोपेगेट करने का हक हमारा संविधान देता है। वक्फ एक्ट संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा कि जहा तक वक्फ का ताल्लुक है तो हम भी लगातार कह रहे हैं कि जो कानून भारत सरकार लेकर आ रही है वो एक बड़ी साज़िश है। आप वक्फ की प्रॉपर्टी को कब्जाना चाहते हैं, JPC के पास मामला है JPC का जो भी नतीजा आएगा उसको हम देखेंगे। पसमांदाओं के वक्फ संशोधन विधेयक का सपोर्ट करने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में है और वो ऐसे लोगों को बुलाकर किसी भी तरह का बयान दिलवा सकते हैं। मैं चैलेंज करता हूं वक्फ के बारे में दो परसेंट चीज भी नहीं जानते, वह क्या उसकी सपोर्ट और मुखालिफत करेंगे।

#rashidalvi #congress #zakirnaik #pakistan #waqfboardamendmentbill #jpc #bjp