Ramveer Singh Bidhuri ने Arvind Kejriwal पर 'शीश महल घोटाले' का लगाया आरोप

2024-09-22 4

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 'शीश महल घोटाले' का आरोप लगाया है। बिधूड़ी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सारे नियम-कानून ताक पर रखकर अपने लिए शीश महल बनवाया था। बीजेपी के सभी विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। नक्शा पास नहीं कराया गया था। 53 करोड रुपए जो कंस्ट्रक्शन पर खर्च किए गए, उसके लिए कोई टेंडर कॉल नहीं किया गया। जो पेड़ काटे गए, उसके लिए भी कोई अनुमति अथॉरिटी से नहीं ली गई। 21 फ्लैट तोड़ दिए गए, जिनमें क्लास वन ऑफिसर रहते थे। कुल मिलाकर शीश महल पर 179 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। शराब घोटाले में तो सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी है, लेकिन शीश महल में जो घोटाला किया है, मुझे नहीं लगता कि इसमें उनकी जमानत हो सकती है।

#ArvindKejriwal #JantaKiAdalat #AamAadmiParty #RamveerSinghBidhuri #BJP #RSS #Delhi