Delhi के Janakpuri में अचानक धंसी सड़क

2024-09-22 1

दिल्ली के जनकपुरी में आज सुबह अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई गाड़ी वहां खड़ी नहीं थी। ये घटना डिस्ट्रिक्ट सेंटर की है। सड़क पर लगभग 12 फुट लंबा और 6 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। देखने से लग रहा है कि यहां से गुजर रही जल बोर्ड की पाइपलाइन में लीकेज के चलते सड़क खोखली हो गई होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दिन भर लोगों और गाड़ियों की आवाजाही रहती है। हैरानी की बात है कि घटना के लगभग 8 घंटे बाद भी पुलिस, जल बोर्ड या कोई जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचे और न ही सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई। स्थानीय लोगों ने ही रस्सी बांधकर लोगों और वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश की।

#Delhi #Janakpuri #RoadCavedIn #JanakpuriRoadCollapse #RoadCollapse

Videos similaires