PM Modi US Visit पर Robinder Sachdev बोले, 'Quad सम्मेलन में Terrorism पर बात India की बड़ी जीत है'

2024-09-22 7

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर विदेश मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि क्वाड चीन के विस्तारवाद को रोकने के लिए बना था। लेकिन अब इन देशों के बीच सहयोग दूसरे रूप भी ले रहा है। इनमें सप्लाई चेन, सेमीकंडक्टर, ग्रीन एनर्जी और अब आतंक का मुद्दा भी जुड़ गया है। इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर 26/11 हमले समेत भारत में आतंकी घटनाओं की निंदा करना भारत की जीत है। रोबिंदर सचदेव ने कहा कि क्वाड सम्मेलन में जो बाइडेन ने कहा है कि चीन हमें टेस्ट कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं है। चीन अमेरिका को चैलेंज करता है कि रोक सको तो रोक लो। सचदेव ने कहा कि बाइडेन और पीएम मोदी में रूस-यूक्रेन युद्ध पर के मुद्दे पर बात हुई होगी। भारत अब एक सक्रिय भूमिका निभाएगा और यह युद्ध रोकने का प्रयास करेगा।

#PMModi #PMModiUSVisit #QuadSummit #QuadSummit2024 #China #Terrorism #UkraineConflict #NarendraModi #RobinderSachdev

Videos similaires