दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र का समर्थन करती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये अमित शाह की सुईं अटक क्यों जाती है बार बार और जब सुईं अटकती है तो हमारे भी सवाल का जवाब दीजिए जब आपने पीडीपी से समझौता किया था तब उनका घोषणापत्र पढ़ा था ? उनके घोषणापत्र में लिखा था कि पाकिस्तान की करेंसी भी चलेगी कश्मीर में फिर क्यों समझौता किया था उनसे ? ये वाहियात बातें गृह मंत्री को शोभा नहीं देती। इसके अलावा लगातार ट्रेन डिरेल की घटनाओं और कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने की घटना पर खेड़ा ने कहा कि आप अपने आपको मजबूत सरकार बोलते हैं। दस साल से आप केंद्र में हैं, यूपी में आपका दूसरा टर्म चल रहा है। कहां है आपकी इंटेलिजेंस, कहां है आपका 56 इंच। वहीं अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर जनता की अदालत लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता की अदालत पांच साल में एक बार लगती है।
#pawankhera #congress #amitshah #nationalconference #arvindkejriwal #trainaccident