Skin Cancer : स्किन कैंसर तब होता है जब आपकी त्वचा की सेल्स के बढ़ने के तरीके में कुछ खास तरह के बदलाव होता है. दरअसल, स्किन कैंसर पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने से होता है. इसके शुरुआती लक्षणों में त्वचा पर त्वचा पर नए उभार या पैच, या त्वचा की वृद्धि के आकार, आकार या रंग में कई तरह के चेंजेज शामिल हैं. ज़्यादातर त्वचा कैंसर का इलाज संभव है अगर इसे वक्त रहते जल्दी पकड़ लिया जाए. इन इलाजों में मोहस सर्जरी, क्रायोथेरेपी, कीमोथेरेपी शामिल है.
#SkinCancer #skin #cancer
~HT.97~GR.344~