रियासी: रियासी जिले में 7 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इस संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी, विशेष महाजन ने कहा कि इनमें से दो कर्मचारी आचार संहिता (MCC) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, पांच अन्य कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा घर से मतदान के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन वे अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। इस गैरहाजिरी के चलते उन्हें भी निलंबित किया गया। प्रशासन चुनावी प्रक्रियाओं और आचार संहिता के पालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
#Reasi #GovtEmployeesSuspended #MCCViolation #ElectionDuty #PoliticalActivity #CodeOfConduct