पटना: देश भर में करोड़ों लोगों की तरह बिहार के भी लोग आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठा रहे हैं। पटना के रहने वाले श्याम बाबू मेहता के लिए ये कार्ड किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ। इनकी बेटी सेजल को लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। पटना एम्स में उसका इलाज हुआ। इनकी बेटी का पूरा इलाज आयुष्मान भारत कार्ड के रिए मुफ्त में हुआ है। श्याम बाबू इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद देते हैं।
#varanasi #ayushmanyojana #pmjanarogyayojana #ayushmancard #beneficiaries